ऐसा माना जाता है कि जब भी कोई तनाव में होता है तो इससे उबरने के लिए वह हेयर स्टाइल पर खास ध्यान देता है। खासकर महिलाओं में हेयर स्टाइल बदलकर तनाव कम करने की प्रवृत्ति ज्यादा देखी जाती है। कभी वह सेक्सी हेयर स्टाटइल रखती है, तो कई बार अपने स्टाइल के साथ नए प्रयोग भी करती दिखाई पड़ती हैं। कभी लंबे बाल तो कभी पॉनी टेल और कभी स्टाइलिश। यह भी देखा गया है कि कभी-कभी वे हेयर स्टाइलिस्ट या हेयर ड्रेसर से अपने बालों के विपरीत स्टाइल करने की मांग तक कर बैठती हैं। आपने भी गौर किया होगा कि आपके आसपास सबसे सुंदर महिला इसीलिए खूबसूरत दिख रही है क्योंकि उसने हमेशा की बजाय अलग हेयर स्टाइल अपनाई है। आम घरेलू महिलाएं भी अब हेयर स्टाइल को लेकर प्रयोग कर रही हैं।
हेयरस्टाइल रोजमर्रा के जीवन पर भी निर्भर करता है। मौसम के चलते भी हेयर स्टाइल बदलने का शौक रहती है। यूं कहें कि हेयर स्टाइल भी मौसम के अनुरुप होती हैं तो गलत नहीं होगा। गर्मी या सर्दी में अलग-अलग हेयर स्टाइल दिखाई देती हैं। इसके अलावा चेहरे के आकार पर भी हेयर स्टाइल निर्भर करती है। ड्रेसिंग सेंस और जॉब या बिजनेस पर भी हेयर स्टाइलिश पूरी रिसर्च करते हैं। आजकल युवा चाहे हेयर कट न भी करवाएं लेकिन वे अपना हेयर स्टाइल बदलवाकर अपने हेयर स्टाइल को कुछ दिन के लिए बदल सकते हैं।
छोटे बाल पसंद करने वाली लड़कियां बॉब कट करवा रही है तो मीडियम लेंथ वाली गल्र्स को पॉनी टेल पसंद आ रहा है। वैसे पॉनीटेल सदाबहार हेयर स्टाइल है जो किसी भी मौसम में अपनाया जा सकता है।
यदि आप अपनी हेयर स्टाइल को मेनटेन करने के लिए समय नहीं दे सकती हैं तो फ्रिंज कट हेयर स्टाइल करवा लें। यह मैनेज करने में बहुत आसान है। फ्रिंज भी कई तरह का होता है, जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक व थिन फ्रिंज, लांग अथवा शॉर्ट फ्रिंज व साइड फ्रिंज।
सभी जानते हैं कि पार्टीज में अधिकतर ट्रेंडी लुक पसंद किया जाता है लेकिन कुछ लोग अपनी ड्रेस के अनुसार भी हेयर स्टाइल बनवाना पसंद करते हैं। कोट-पेंट पहने ब्वायेज को जेल और सीरम के साथ स्ट्रेट लुक ज्यादा सूट करता है वहीं जींस और ब्लेजर पर स्मोकी लुक ट्रेंडी लगता है। लड़कियों में फ्लीन्स, फ्लीक्स और बॉब कट को ज्यादा पसंद किया जाता है। स्क्रंची और क्रीम पिंग स्टाइल भी काफी चलन में है। कुछ लड़कियां सिर्फ पार्टी अटेंड करने के लिए भी हेयर कलर करवाती हैं जो कि एक वॉश में आसानी से निकल जाता है।
इंटरव्यू के लिए
यदि किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो स्ट्रेट या सिंपल स्टाइल ठीक रहेगा। लडक़े सिंपल लुक में सीधे जमे हुए बाल ही प्रिफर करते हैं वहीं गल्र्स कसे हुए बाल में कांफिडेंट महसूस करती हैं। वैसे आम तौर पर इंटरव्यू के दौरान लडक़े और लड़कियां सिंपल और सोबर लगना ज्यादा पसंद करते हैं।
फंकी लुक के लिए
पिकनिक पर जाना है या बर्थडे पार्टी पर, फंकी लुक एकदम फिट रहेगा। इस कट के दौरान बार-बार न तो कंघी करने की जरूरत है और न ही अधिक संवारने की। इसके लिए लोग ज्यादातर वेट लुक ही अपनाते हैं, क्योंकि इसमें बालों का रंग और स्टाइल काफी आकर्षक दिखती है।
आपके चेहरे और ड्रेस के लिए
यह तो सभी जानते हैं कि हर चेहरे की बनावट अलग होती है और उसी हिसाब से यदि हेयर स्टाइल बनाया जाए तो आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं। इन सबके अलावा युवा वर्ग अकसर अपने पसंदीदा नायकों के हेयर स्टाइल की नकल करता है।
> कोई भी हेयर स्टाइल बनाते समय फेसकट देखा जाता है। यदि फेस राउंड है तो हेयर स्टाइल के थ्रू उसे ओवल शेप देंगे जिसमें सेंटर या साइड पार्टिंग करेंगे। आयताकार फेस पर ओपन हेयर ज्यादा अच्छे रहेंगे वहीं भरे हुए चेहरे पर उसे कवर करती हुई हेयर स्टाइल बनाएं। छोटी लट भी छोड़े तो खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। बड़े माथे वाली लड़कियों के लिए साधना स्टाइल में हल्के से बाल निकालें। इससे उनकी खूबसूरती निखर उठेगी।
> फिशकट लहंगा है तो कश्मीरी जूड़ा बना सकते हैं क्योंकि यह बॉडी के शेप को मेंटेन करेगा। वहीं मारवाड़ी लहंगे पर नेट का जूड़ा ज्यादा खूबसूरत लगेगा क्योंकि मारवाड़ी लहंगा नीचे से घेरदार होता है इसलिए उसे हेयर के साथ सेटल किया जाता है। इंडो-वैस्टर्न लहंगे पर वेलवेट जूड़ा इन दिनों इन है। वेलवेट जूड़े में इंडियन और वैस्टर्न दोनों स्टाइल होते हैं
> हेयर स्टाइल बनाने से पहले हेयर स्पा और हेयर ऑइलिंग जरूर कर लें।
> हेयर स्टाइल खोलते समय ऑइल, कंडीशनिंग या हेयर स्पा जरूर लें, फिर शैपू करें। इस तरह बाल डेमेज नहीं होंगे।
दुल्हनों का हेयर स्टाइल रेट्रो थीम के अनुसार किया जा रहा है। कश्मीरी, वेलवेट, नेट और मधुबाला स्टाइल के जूड़े दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। ग्लैमरस लुक देने के लिए ड्रेस के वर्क अनुसार हेयर एसेसरीज भी लगाई जा रही हैं। ्रहेयर स्टाइल से पहले और बाद में बालों की केअर बहुत जरूरी है।
हेयर स्टाइल जितना महत्वपूर्ण है उतनी ही जरूरी बालों की सार-संभाल भी है। हेयर स्टाइल सेट करने से पहले ऑइल मसाज जरूर करें। साथ ही स्टाइल खोलने के बाद भी बालों की अच्छी तरह से मसाज होना जरूरी है। जूड़ा दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही रिच लुक देता है। इसलिए डिफरेंट डिजाइंस के जूड़े इन हैं जिन्हें ड्रेस, वर्क और फेसकट के अनुसार बनाया जा रहा है। इंडो-वेस्टर्न जूड़ा में फ्रं ट में पर बालों की सेटिंग की जाती है और बेक में फंकी लुक दिया जाता है। नेट जूड़ा में सामने से बालों की लेयर छोडक़र जूड़ा तैयार कर लेते हैं। फिर उस लेयर से जूड़े को कवर करते हैं।