शादी की बात पक्की होते ही किसी अच्छे कॉस्मेटिक क्लीनिक से अपने लिए बुकिंग करवा लें। ये बुकिंग शादी से कम से कम तीन महीने पहले ही करवाएं। इसके अलावा किसी बाहरी दिखावे या लुभावने विज्ञापन पर न जाएं किसी भी सैलून में फाइनल बुकिंग करवाने से पहले अपनी किसी सगे-संबंधी या किसी खास सहेली से मश्विरा भी कर लें।
मेकअप की बुकिंग करवाने के लिए एक्सट्रा समय निकाल कर जाएं ताकि पार्लर के अंदर की सभी व्यवस्थाओं का पता लग जाए और इस बात की भी पुष्टि कर लें कि वहां पर मेकअप की पूर्ण जानकारी के लिए एक्सपर्ट है या नहीं।
आज की इस भागती दौड़ती जीवन शैली में स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स का होना जायज है। ऐसे में यदि आप भी समय रहते इन प्रॉब्लम्स से निजात पाना चाहती हैं तो जल्द से जल्द प्री-बाइडल ट्रीटमेंट की बुकिंग करवा लें जिससे आपका ट्रीटमेंट सही वक्त पर शुरू हो सके। ऐसा होने से शादी तक आपकी प्रॉब्लम्स काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा बेहतर होगा कि आप प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट किसी ऐसे कॉस्मेटिक क्लीनिक से लें जहां पर डॉक्टर मौजूद हों, जो आपकी स्किन और हेयर की सही जांच कर पाए और उसका सही इलाज बता सकें।
बालों की खास देखभाल
हमारे देश में शादी भव्य समारोहों की तरह होती हैं जिसमें ढेरों फंक्शन शामिल किए जाते हैं। एक ही दिन में तीन-चार जगह मौजूद रहना होता है और महिलाओं के लिए हर मौके पर अलग दिखना एक चुनौती ही होता है। कुछ साल पहले तक सभी लड़कियां लंबी चोटी गूंथकर या पॉनीटेल बनाकर सिर दुपट्टे से ढक लेती थी लेकिन अब कई तरह की हेयर स्टाइल्स प्रचलन में हैं। खास दिन के लिए अब दुल्हन ही तैयार नहीं होती, उसकी बहनें, फ्रेंड्स और भाभियां भी ब्यूटीशियन से सज-संवर कर आती हैं। दुल्हनों को अपनी शादी के कुछ हफ्तों पहले से ही बालों का खास ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए ताकि शादी वाले दिन वे बेजान और रुखे न लगें। यही नहीं, अच्छी केयर किए हुए बालों को स्टाइल करना आसान रहता है और हेयर स्टाइलिस्ट उन्हें बेहतर तरीके से संवार सकते हैं। ब्यूटीशियंस भी ये टिप्स अपने क्लाइंट से शेयर करेंगी तो न केवल क्लाइंट उनकी सलाह पर अमल करेंगे बल्कि क्लाइंट को मनपसंद हेयर स्टाइल देने में भी सहायक होंगे।
बेजान और डेड हेयर
बालों को बेजान और रूखे होने से बचाने के लिए समय-समय पर हेयर स्पा लेना जरूरी हैं। हेयर स्पा से बालों में चमक और सॉफ्टनेस आती है। पार्लर में आने वाले क्लाइंट से हेयर हिस्ट्री पूछें कि वे बालों की देखभाल कैसे करते हैं? कौनसा शैंपू और कंडीशनर इस्तेमाल करते हैं। यह भी जानें कि शैंपू करने का तरीका सही है या नहीं और वे बालों की मेंटिनेंस कैसे करते हैं। जरूरी हो तो उनके बालों के अनुसार उपयुक्त शैंपू और कंडीशनर के बारे में अवेयर करें। बालों के लिए धूप जरूरी है लेकिन ज्यादा देर तक धूप में रहना पड़े तो स्कार्फ लगा लें। रोजाना अच्छी क्वालिटी का सीरम लगाएं।
न्यूट्रीशन और खान-पान
रूखे और बिना चमक वाले बाल यह इशारा करते हैं उनमें न्यूट्रीशन की कमी है। प्रोटीन और जिंक से भरी डाइट बालों की ग्रोथ में सहायक है और उन्हें घना बनाने के लिए जरूरी हैं। अपनी डाइट में रोजाना अल्सी, तिल, स्प्राउट्स, दालें और नट्स इस्तेमाल करें।
पर्याप्त नींद और आराम जरूरी
नींद और आराम भी बालों की ग्रोथ और मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसलिए कम से कम 7 घंटे की नींद और आराम का समय तय करें। स्ट्रेस से बालों में डेंड्रफ की समस्या हो सकती है, इसलिए जहां तक हो सके तनाव लेने से बचें। स्ट्रैस फ्री रहने के लिए योगा और मॉर्निंग वॉक बेहतर उपाय हैं। इन्हें रोजाना करने की आदत डालें।
दो मुंंहे बालों का कुछ करो
ये तब होते हैं जब पानी की बूंदे बालों से होते हुए नीचे गिरती हैं। सूखे और डेमेज बाल धीरे-धीरे दोमुंहे होने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है कि बालों को धूप से बचाया जाय। जब भी धूप में जाएं तो बालों को स्कॉर्फ से कवर कर दें। दो मुंहे बालों को बढऩे से रोकने के लिए डीप कंडीशरिंग स्पा लेना चाहिए और हेयर ट्रिम कराएं। कंडीशनर का नियमित इस्तेमाल और सीरम लगाने की आदत डालें ताकि दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिले। मेटल के कंघी और टूटे कंघी का इस्तेमाल न करें।
हेयर कलर
वेडिंग डे से कम से कम एक हफ्ते पहले हेयर हाइलाइट़्स करा देनी चाहिए ताकि कलर बालों में अच्छी तरह से चिपक जाए। हेयर स्टाइलिस्ट को अपने घूंघट और हेयर एसेसरीज के बारेें में बता दें ताकि उसी के अनुसार बालों को कंट्रास्ट लुक के लिए हेयर कलरिंग और हाइलाइट्स एप्लाई कर सके। यह भी तय करें कि हेयर कट और हेयर स्टाइल के साथ हाईलाइट्स काम्पलिमेंट करे और आपकी पर्सनेलिटी निखर कर आए। वेडिंग डे के लिए बालों को अच्छी तरह से कंडीशनिंग करें ताकि वे मजबूत और मॉश्चराइज्ड रहें और अच्छा कलर निखरे।
स्टाइलिंग
दुल्हन की हेयर स्टाइल सबसे अलग होनी चाहिए। परफेक्ट हेयर स्टाइल इस बात पर निर्भर करती है कि हेयर स्टाइलिस्ट के साथ आपके बालों की ट्यूनिंग कैसी है। हेयर स्टाइलिस्ट अगर आपके बालों, आपके चेहरे के शेप, आपके हेयर स्टाइल टेस्ट के बारे में जानते हैं तो निश्चित रूप से बेहतर स्टाइल दे सकेंगे।
इसलिए जरूरी है कि जिस पार्लर में आप रेगुलर जाते हों वहीं हेयर स्टाइल कराएं ताकि शादी वाले दिन परेशानी न आएं। पहले से ही बुकिंग कराई जा सकती है। खूबसूरत दिखाने का जिम्मा हेयर स्टाइलिस्ट को दे दें। उन्हें पर्मिंग, स्मूथनिंग और कलरिंग ऑप्शन की छूट दें । जो लुक आप दुल्हन के रूप में कैरी करना चाहती हों उस लुक की ट्राई कम से कम एक हफ्ते पहले कर लें ताकि बाल सेटल हो सकें और आप कांफिडेंट दिखें।
हेयर कट
हेयर स्टाइलिस्ट को अपनी मनपसंद स्टाइल तो बताएं लेकिन उनसे भी पूछें कि आपके चेहरे पर कौनसा स्टाइल सूट होगा। हेयर स्टाइलिस्ट आपके चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल देंगे तो शादी वाले दिन आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। संभव हो तो शादी से कुछ दिन पहले अपनी मनपसंद स्टाइल और हेयर स्टाइलिस्ट की सजेस्ट स्टाइल अपनाकर भी ट्राई कर सकती हैं। बालों को ज्यादा छोटे न कराएं क्योंकि यदि हेयर स्टाइलिस्ट कोई दूसरा स्टाइल करना चाहें तो छोटे बाल होने से उन्हें इसे देने में कठिनाई होगी। अगर आपका फोरहेड चौड़ा है तो इसे फिल्क्स या फ्रिंज से कवर कर दें। छोटे फोरहेड वालों को फिल्क्स या फ्रिंज एप्लाई करने से बचना चाहिए।
डेंड्रफ को कंट्रोल करना
सूखे और ऑयली स्केल्प में यह कॉमन समस्या है और ज्यादा तनाव के कारण ही होती है। डेंड्रफ से बालों में खुजली होती है और कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। शादी वाले दिन जब आप एक बेहतरीन हेयर स्टाइल कैरी कर रही हों और खुजली हो तो फिर परेशानी का कारण है। इसलिए जरूरी है बालों से डेंड्रफ से दूर रखना। इसके लिए वैडिंग डे से कुछ दिन पहले ही अरोमा ऑयल इस्तेमाल करना शुरू कर दें और हेयर स्टाइलिस्ट की सलाह के अनुसार डेंड्रफ ट्रीटमेंट लें। तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें और योगा-प्राणायाम करने की आदत डालें।