शादी से पहले स्किन ट्रीटमेंट

शादी के लिए घर में महीनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं लेकिन आजकल ज्यादातर युवतियां कामकाज में इतनी व्यस्त रहती हैं कि उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। ऑफिस या बिजनेस के बीच खुद दुल्हन को अपने लिए समय निकालना मुश्किल होता है। उस खास दिन के खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए पहले से तैयारी करनी होती है। आइए, देखते हैं कि वेडिंग डे पर गॉर्जियस लुक पाने के लिए क्या तैयारी होनी चाहिए…

पीठ को न करें नजरअंदाज

भारत में दुल्हनों का चेहरा जितना महत्वपूर्ण है उतनी ही जरूरी पीठ की देखभाल भी हैं। चूंकि भारत में वैडिंग फंक्शन में साड़ी पारंपरिक पहनावा है और आजकल ब्लाउज और चोली वगैरह भी लो कट के फैशन में हैं तो पीठ का काफी हिस्सा ओपन रहता है। इसलिए जरूरी है कि पीठ पर काले धब्बे या दाग वगैरह न हों। हाइपर पिग्मेंटेशन को स्किन लाइटनिंग क्रीम से कम किया जा सकता है। इसके अलावा लेजर थेरेपी, स्किन पील्स और स्किन पॉलिशिंग भी कारगर होंगी। पीठ के फोकस एरिया को एक्स्ट्रा ग्लो देने के लिए शिमर पाउडर या ब्रोंजर पाउडर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

स्ट्रैच मार्क्स

नई नवेली दुल्हन के शरीर के स्ट्रैच माक्र्स काफी खराब दिखते हैं। अमूमन ये तब आते हैं जब या तो वजन बढ़ाया हो या वजन कम किया हो। शादी के लिए वेट लूज करने के दौरान ये आम समस्या है लेकिन इन्हें दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे भी काफी कारगर हैं। विटामिन ई और एलो-वीरा जेल के जरिए स्ट्रैच माक्र्स को दूर किया जा सकता है।

अच्छी त्वचा आपकी पर्सनेलिटी के साथ-साथ आपके बिहेव को भी परिलक्षित करती है इसलिए स्किन मेंटेन करने के पांच सदाबहार नियम कभी न भूलें। ये हैं क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग, नॉरेशिंग और वीकली फेस पैक्स। इसके अलावा तैलीय त्वचा के लिए ए आर एरोमेटिक्स की अच्छी ऑइल कंट्रोल जेल बेहतर रहेगी वहीं ड्राई स्किन के लिए अच्छी नॅरेशिंग क्रीम की जरूरत है जो स्किन को अच्छी तरह पोषण कर सके।

हाथ और पैरों की देखभाल भी जरूरी

वेडिंग डे पर हालांकि सबकी नजरें आपके चेहरे और ड्रेस पर रहेगी, इसका मतलब यह नहीं है कि हम शरीर के दूसरे अंगों की ओर ध्यान ही न दें। पैडीक्योर और मैनिक्योर भी उतने ही अहम हैं जितने चेहरे और बालों की देखभाल करना। वेडिंग डे से पहले बेतरतीब नाखूनों को ठीक कराएं। फुट मसाज और नेल पेंट आपके कांफिडेंस को बढ़ाएंगें। 

वेडिंग डे पर अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए हमने कई टिप्स दिए। अब इन टिप्स को अपनाइए और खुशमिजाज ग्लोइंग स्किन के साथ उस खास दिन पर सबकी नजरों में छा जाइए। आप हमेशा से ड्रीम गर्ल बनना चाहती थीं, और इन टिप्स को अपनाकर अपना वह सपना पूरा कर सकती हैं। एक बात और, अपने लुक और ड्रैस की रिहर्सल जरूर करें और ब्यूटीशियन की सलाह पर भी गौर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *