आंखों को यूं दें खूबसूरती

आईलाइनर्स

यह कॉस्मेटिक्स खास आंखों को प्रॉपर शेप देने के लिए आउटलाइन लगाते हैं, आंखों को यह स्पेशल आकर्षित करता है। बाजार में यह अलग-अलग कलर्स में मिलता है। पेंसिल, लिक्विड, केक, बेस पेन के रूप में आता है और आईलैशेज के नजदीक ऊपर की ओर लगाया जाता है। इससे हम आंखों को छोटी या बड़ी दिखा सकते हैं। आईलाइनर पेंसिल्स पेट्रोलियम या फिर पैरॉफिन से बनाते हैं जिसमें वह टिकने के लिए कुछ केमिकल्स मिक्स किए जाते हैं। यह हार्ड और सॉफ्ट फॉर्म में आते हैं जिसे हम आयब्रोज और ऊपर व नीचे की आयलिड में लगा सकते हैं।  इसे लगाते समय हाथ को एकदम स्टेडी रख्नना जरूरी है। लायनर, पेंसिल ब्रश अच्छा होना चाहिए, क्लीन होना चाहिए और पेंसिल का शॉर्पनर भी सेनीटाइज किया हुआ होना चाहिए। यह ऊपर की आयलिड पर आयलैशेज को बराबर करके लगाया जाता है। आयलैशेज के नीचे की तरफ भी आजकल लाइनर लगाते हैं। आजकल अलग-अलग कलर्स की शैडोज इसमें इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे आंखें बहुत खूबसूरत दिखती हैं।

आईब्रो पेंसिल

यह एक कॉमन कॉस्मेटिक्स है। आइब्रोज को मोटी करने के लिए, गैप भरने के लिएऔर लंबी करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं और प्रॉपर शेप देने के बाद क्लाइंट को कमी नजर नहीं आती। यह आयलाइनर की पेंसिल की तरह ही होती है। यूज करने के पहले अच्छी तरह से शॉर्पन करो, आंखों का मेकअप शुरू करने से पहले आयब्रोज को शेप करो और बाद में आयशैडोज। फिर लाइनर और फिर मस्कारा और सबसे अंत में काजल.. इस तरह से सीक्वेंस होगा।

मस्कारा

यह आइब्रोज को डार्क, बड़े और मोटे दिखाने के लिए यूज करते हैं। यह लिक्विड, केक और क्रीम के रूप में आता है। अलग-अलग शेड में भी मिलता है। यह ब्रश से लगाया जाता है। यह ब्रश कवर्ड या स्ट्रेट ब्रिसल्स वाले आते हैं। ज्यादातर लेडीज ब्लैक और ब्राऊन मस्कारा पसंद करती हैं। ज्यादातर आयब्रो पेंसिल और मस्कारा मैचिंग होना चाहिए। मस्कारा, मस्कारा ब्रश से अंदर की तरफ से बाहर की ओर लगाते हुए हमें ऊपर की ओर लैशेज को ले जाना है। इससे लैशेज डार्क, घनी और मोटी लगती हैं, इसे सावधानी से लगाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *