हेयर डिजाइनिंग

हेयर डिजाइनिंग विषय को समझने के लिए हमें आर्टिस्ट के मन को विचारना और उसके अभ्यास को साथ लेकर काम करने की शुरुआत करनी होगी। मेरे 20 सालों के अनुभव और रिसर्च के अनुसार हेयर डिजाइनिंग को समझने से पहले कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

सबसे पहले जो चीज जरूरी है वह है बालों के साइंस को समझने की। बाल कैसे उगते और बढ़ते हैं, पोषण के लिए क्या जरूरी है और बालों  का रूट सिस्टम क्या है। जब तक आप बालों की बनावट और इसके बारे में पूरी तरह से नहीं जानेंगे, तब तक उन पर काम करना आसान नहीं है।

ब्यूटीशियन मुख्य रूप से सिर के बाल, दाढ़ी और शरीर के अनचाहे बालों पर काम करते हैं और इसलिए इनके बारे में हमें पता होना ही चाहिए। दुनिया में मुख्य रूप से पांच प्रकार के ब्लो ड्रायर टेक्नीक रहती हैं- ऑल ओवर इन, ऑल ओवर आउट, फ्रंट इन बेक आउट, फंट आउट बेक इन, फ्रंट आउट बैक आउट,  और इसके सिवा इसी में से दूसरी पद्धतियों में मुख्य रूप से मिडिल बाउंस-इन या आउट, आयनिंग, फैशन आइनिंग, कलर्स और फैशन कलर्स शामिल हैं।

हेयर डिजाइनिंग समझने से पहले रखें ध्यान:-

 हेयर  क्वालिटी

 फेस शेप

 प्रोफेशनल कंसल्टेंट से टाइट ट्रेनिंग

 सेक्शन और पोजिशन का ज्ञान

 एंगल और डिग्री की जानकारी

 कटिंग टेक्नीक की समझ

 जरूरी संसाधन

 ब्लो ड्रायर

 बालों की बनावट और ग्रोथ का नॉलेज

 नया सीखने और करने की ललक

 कलात्मक सोच व उत्सुकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *