आज मेकओवर्स बाय श्रुति ने होटल निक्की इंटरनेशनल में एक मेकअप सेमिनार किया जहां 100+ ब्यूटीशियन आईं और उन्होंने श्रुति गंगानी जी से मेकअप सीखा। आगे बढ़ने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताई। साथ ही हमने बहुत से बच्चों को सम्मानित भी किया जो आज खुद के पैरों पर खड़े हैं। इसमें हमने 2 लुक्स वाटरप्रूफ मेकअप सिखाए।
बच्चों को खूब सारी मेकअप की ब्रांड्स के बारे में बताया और आगामी वेडिंग सीजन में क्लाइंट से कैसे डील करें यह भी सिखाया। सेमिनार में फूड स्पॉन्सर शेक्स बार जलजोग से था और यह पूरा एक दिन का सेमिनार था, विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए। इसमें बच्चों की आंखों में सीखने और आगे बढ़ने का जुनून देखा गया।